Mobile WEB

मोबाइल यूज़र्स बिना नेटवर्क के भी फोन से कर सकेंगे कॉल

करोड़ो फोन यूज़र्स को ऐसी सर्विस मिलने वाली है, जिससे यूज़र्स बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे. जानें कैसे काम करेगी नई सर्विस…
भारत में ऐसी सर्विस आने वाली है, जिससे यूज़र्स वाईफाई (WiFi) के तहत कॉल कर सकेंगे. फिलहाल एयरटेल (Airtel) अपने यूज़र्स के लिए यह खुशखबरी लाई है, जहां बिना सेलुलर नेटवर्क (Cellular Network) के भी कॉल किया जा सकेगा. ET टेलिकॉम पर दी गई के मुताबिक एयरटेल भारत के अलग-अलग लोकेशन पर Voice over Wi Fi (VoWo-Fi) की टेस्टिंग कर रहा है. इसके तहत यूज़र्स के फोन में सेलुलर नेटवर्क ना होने पर भी वह कॉल कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस को एयरटेल अगले महीने दिसंबर में पेश करेगी.
बताया गया कि एयरटेल ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि वह कई लोकेशन पर VoWi-Fi ट्रायल कर रही है और इसे जल्द सबके लिए उपलब्ध कराया जाएगा. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Airtel की VoWi-Fi सर्विस फिलहाल Samsung Galaxy Note 10+ जैसे फ्लैगशिप फोन के लिए उपलब्ध है. जानें कैसे होगी बिना फोन नेटवर्क के CALL कैसे इस्तेमाल करें VoW-Fi सर्विस
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के कॉल सेटिंग मेन्यू (call setting menu) जाएं. यह ऑप्शन यूज़र को ‘Wifi Calling’ के नीचे मिलेगा, जिस आपको ON करना है. —इसके बाद अगर आपका cellular यानी कि फोन का नेटवर्क स्लो या नहीं है, तो Wifi कॉलिंग एक्टिवेट हो जाएगी. ध्यान रहे कि इसके लिए किसी एक्टिव वाई-फाई नेटवर्क होना जरूरी है. —जानकारी के लिए बता दें कि VoWi-Fi कॉलिंग बिलकुल वॉट्सऐप, मैसेंजर और फेसटाइम की कॉल की तरह काम करता है. फर्क इतना है कि VoWi-Fi के लिए किसी अडिशनल ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यह यूज़र्स को इन-बिलट (फोन में ही) मिल जाएगा. VoWi-Fi कॉल्स के लए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा.

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499054