Indian Journalist Association

Indian journalist Association ने छ.ग. मदरसा बोर्ड के सचिव इम्तियाज अहमद अंसारी द्वारा पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार की तीव्र निंदा की…

रायपुर । छ.ग. मदरसा बोर्ड के सचिव इम्तियाज अहमद अंसारी द्वारा समाचार संकलन को गए पत्रकार मोहम्मद आरिफ के साथ दादागिरी एवं गाली गलौज करते हुए उन्हें लात मारकर मदरसा बोर्ड के अधीनस्थ कर्मचारियों की मदद से खदेड़ने का प्रयास किया गया जिसकी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई इसी संदर्भ में Indian journalist Association कार्यालय में एक आपात बैठक आहूत कर मदरसा बोर्ड के सचिव इम्तियाज़ अंसारी के द्वारा मीडिया कर्मी मोहम्मद आरिफ के साथ गली गलौज एवं बदसुलूकी करते हुए लात मारने की घटना की तीव्र निंदा की गई साथ ही मदरसा बोर्ड सचिव बोर्ड के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई ।

Indian journalist Association ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर मदरसा बोर्ड के सचिव इम्तियाज अहमद अंसारी के द्वारा जिस प्रकार पत्रकार मोहम्मद आरिफ के ऊपर हमला करते हुए लात मारते दिखाया गया है उससे चौथे स्तंभ के ऊपर हमला निरूपित किया गया है जिसकी तीव्र शब्दों में निंदा की गई वही शासकीय कार्यालय में वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी न करने का बैनर चस्पा करना यह भी लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से उचित नही माना गया क्योंकि मदरसा बोर्ड शासकीय कार्यालय है न कि मदरसा बोर्ड सचिव का निजी भवन नही जो पत्रकारों के समाचार संकलन से रोका जाए मदरसा बोर्ड सचिव इम्तियाज़ अहमद अंसारी के द्वारा दमनकारी नीति अपनाते हुए रिपोर्टिंग करते समय सवाल करना एक पत्रकार की नैतिक जवाबदेही बनती है जिसका उन्हें अनुपालन करना अनिवार्य है उन्होंने उसका पालन न करते हुए गली गलौज एवं लात मारने की क्रिया अपनाते हुए समाज के चौथे स्तंभ पर हमला किया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है Indian journalist Association प्रदेश अध्यक्ष मज़हर इक़बाल ने आगे कहा कि यदि कार्यों का समुचित मूल्यांकन पत्रकार नही करेगा तो कौन करेगा तथा जिस प्रकार की ओछी हरकत मदरसा बोर्ड सचिव के द्वारा की गई वह निंदनीय है तथा इससे ज्ञात होता है कि उनके द्वारा असंतुलित मानसिकता के साथ एक पत्रकार से की गई दुर्व्यवहार की घटना उनके भ्रष्ट कार्यशैली को उजागर करता है

इसकी उन्होंने उच्च स्तरीय समिति गठित कर उनके द्वारा सचिव पद में रहते हुए अर्जित की गई आय एवं चल अचल संपति की जांच की मांग की है उन्होंने कहा कि जब से इम्तियाज अहमद अंसारी के द्वारा उर्दू अकादमी,एवं मदरसा बोर्ड में सचिव पद पर रहते हुए जितने भी कार्य किए है तथा भ्रष्टाचार को अंजाम देकर अघोषित संपति अर्जित की है उसकी जांच अनिवार्य है ताकि अब तक उनके द्वारा संचित आय का खुलासा हो सके बैठक में Indian journalist Association के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506027