National

पत्रकार के घर चढ़ाई कर घर की महिलाओं को किया बुरी तरीके से किया जख्मी

प्रयागराज जनपद में फिर से दिखा शराब माफियाओं का तांडव 18 जून शुक्रवार की रात IPN भारत न्यूज़ चैनल के कैमरामैन राजीव प्रजापति के घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र तरीके से मारपीट कर किया लहूलुहान। कैमरामैन की भाभी अनामिका प्रजापति हुई जख्मी।
शराब माफिया करेलाबाग में ही करते हैं अवैध शराब का कारोबार। परचून की दुकान से पाउच में बेची जाती थी अवैध कच्ची शराब। अवैध शराब की तस्करी को अगर कोई जान लेता है तो उसके घर में घुसकर करते हैं मारपीट इनकी बेजा हरकतों कोई जान ना पाए इसीलिए घर में घुसकर डराते धमकाते हैं और मारते पीटते हैं। संबंधित थाना करैली में पंजीकृत है मुकदमा।
अभी हाल में प्रतापगढ़ जनपद में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या हुई निर्भीक व निष्पक्ष रुप से खबर दिखाने के मामले में। सुलभ श्रीवास्तव की घटना से अभी कोई उभर ही नहीं पाया की जनपद प्रयागराज के थाना करैली करेलाबाग चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुई घटना शराब माफिया बलवंत निषाद के भाई जितेंद्र निषाद,मुन्ना निषाद व युवराज निषाद के द्वारा IPN भारत के फोटो जर्नलिस्ट राजीव प्रजापति के घर पर चढ़ाई कर घर की औरतों को लाठी-डंडों से बुरी तरीके से मारा पीटा गया गनीमत यह रही कि महिला की जान बच गई महिला के सर में जिस तरह दर्दनाक चोट आई है उससे यह सिद्ध होता है कि महिला को जान से मारने की कोशिश की गई। जिन लोगों ने हमला किया फोटो जर्नलिस्ट राजीव प्रजापति के पड़ोसी हैं।
कुछ महीने पूर्व शराब माफिया बलवंत निषाद 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ थाना करैली की पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया था कई घंटों तक राजनीतिक दबाव बनाकर छुड़ाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन जैसे ही जानकारी मीडिया को मिली तो पुलिस में शराब माफिया के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था
जिसका अपराधिक मुकदमा संबंधित थाना में पंजीकृत है।
ऐसे लोगों द्वारा ही समाज में अत्याचार, भ्रष्टाचार व अनैतिक काम किया जाता हैं। अनुशासन का पालन नहीं किया जाता है अगर कोई पत्रकार फोटो खींचता है या खबर लिखता है उसके घरवालों के साथ या उसके साथ मारपीट की जाती है फिर भी शासन प्रशासन चुप्पी साधे रहता है।
जबकि योगी सरकार का है फ़रमान पत्रकारों को प्रताड़ित करने वाले जाएंगे सीधे जेल।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0498796