Chhattisgarh New Dehli

केन्द्र सरकार छत्तीसगढ को बकाया राशि का करे शीघ्र भुगतान- फूलों देवी नेताम

केन्द्र पर बकाया है राज्य के 18 हजार करोड रूपए

रायपुर 16 /03/2021 राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने संसद में विशेष उल्लेख नियम के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ राज्य को करों व जीएसटी का भुगतान नहीं करने का मुद्दा उठाया।
श्रीमती नेताम ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य को उसके हिस्से का 18 हजार करोड रूपए नहीं दे रही है जिसमें 14 हजार 628 करोड रूपए से ज्यादा करों का हिस्सा है और 3 हजार 109 करोड रूपए से ज्यादा जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि है।
श्रीमती नेताम ने यह भी कहा कि राज्य द्वारा अपनी राशि मांगने पर केन्द्र सरकार द्वारा 5 प्रतिशत ब्याज पर उधार लेने का सुझाव दिया गया है। राज्य सरकार को कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए कर्जा लेना पड रहा है। यदि केन्द्र बकाया राशि दे देती है तो राज्य को उधार लेने की आवश्यकता ही नहीं होगी।
श्रीमती नेताम कहा कि केन्द्र सरकार से निवेदन किया है कि छत्तीसगढ राज्य की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करे और राज्य द्वारा लिए गए कर्ज के ब्याज का भुगतान भी केन्द्र सरकार द्वारा ही किया जाए।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506323