Bilashpur Chhattisgarh National

Flight Services from Bilaspur to Delhi to commence from 01 March

CM Baghel made the request to Union Aviation Minister Puri, during his Delhi tour

Two flights to be operated from New Delhi to Bilaspur on Monday, Wednesday, Friday and Saturday

First flight will leave from Delhi and reach Bilaspur at 3.20 am via Jabalpur, and it will return to Delhi from Bilaspur via Prayagraj at 3.45 pm

Second flight will reach Bilaspur from Delhi via Prayagraj at 4 pm,And will go to Delhi via Bilaspur at 4.30 pm

Raipur, 17 February 2021

As a result of Chief Minister Mr.Bhupesh Baghel’s initiative to start Bilaspur airline service in Chhattisgarh under the Regional Connectivity Scheme, the airline said airline service from Bilaspur to New Delhi is commencing from 01 March.
It is noteworthy that Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel had met Union Aviation Minister Mr. Hardeep Singh Puri on February 4 during his stay in New Delhi. He requested Bilaspur to allow air connectivity to metros cities like Delhi, Mumbai and Kolkata. On which Union Minister Mr. Puri had announced that Air India flight from Bilaspur to Delhi will be started immediately.
Two flights of ATR 72 aircraft will be operated from Bilaspur to Delhi on Monday, Wednesday, Friday and Saturday. The first flight will leave from Delhi to reach Bilaspur via Jabalpur at 3.20 am and return to Delhi from Bilaspur via Prayagraj at 3.45 pm. (Delhi-Jabalpur-Bilaspur (1520-1545) -Prayagraj-Delhi). The second flight will reach Bilaspur from Delhi via Prayagraj at 4 pm, and the flight will go to Delhi from Bilaspur via Jabalpur at 4.30 pm (Delhi-Prayagraj-Bilaspur (1600-1630) -Jabalpur-Delhi). Alliance Air, a subsidiary of Air India, has given its consent for this. As per the instructions given by Union Aviation Minister Mr. Hardeep Singh Puri in this regard, Airport Authority of India will take action in the direction and give permission for the flights.
Chief Minister had also requested for a cargo hub facility in Raipur during his meeting with Mr. Puri, in response to which the Union Minister has instructed the Chairman of the Airport Authority of India to carry out the site inspection and take necessary action. Chief Minister had also requested to start air service from Ambikapur Airport and for air service from Jagdalpur Airport to metro cities, to which Union Minister assured of taking positive initiatives in the direction. Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel has thanked Union Minister Mr. Puri for approving the air service from Bilaspur to Delhi. He has said that the commencement of air services to Delhi will help in the economic progress and industrial development of Bilaspur and surrounding areas. Also, people will be able to avail low cost air travel facility. It is noteworthy that state government has so far approved Rs 45 crore for development of Bilaspur Airport, of which Rs 21 crore has been spent.

बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से शुरू होगी विमान सेवा

मुख्यमंत्री बघेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय विमानन मंत्री श्री पुरी से किया था अनुरोध

नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दो फ्लाईट संचालित होंगी

पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी

दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी

रायपुर, 17 फरवरी 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एयरलाईन सेवा शुरू करने के लिए की गई लगातार पहल के परिणाम स्वरूप बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए 1 मार्च से विमान सेवा शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 फरवरी को अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर बिलासपुर से दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टीविटी की अनुमति देने का आग्रह किया था। जिस पर केन्द्रीय मंत्री पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी।
बिलासपुर से दिल्ली के लिए एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की दो फ्लाईट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित की जाएंगी। पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। (दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर (1520-1545)-प्रयागराज-दिल्ली) दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी (दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर (1600-1630)-जबलपुर-दिल्ली)। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आग्रह पर केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के निर्देशों के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जल्द ही इस पर कार्यवाही करते हुए अनुमति जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पुरी से मुलाकात के दौरान रायपुर में कार्गो हब की सुविधा विकसित करने का अनुरोध भी किया था, जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने एवं जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का आग्रह भी किया था, जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया था।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री पुरी को बिलासपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होने से बिलासपुर और आसपास के अंचल की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विकास में सहायता मिलेगी, वहीं जनता को कम लागत वाली हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अब तक बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 45 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है, जिसमें से 21 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509015