Chhattisgarh National New Dehli

Chief Minister Bhupesh Baghel wrote a letter to Union Aviation Minister Hardeep Singh Puri

Repoting by Shikh waliullah

Chief Minister Bhupesh Baghel writes letter to Union Aviation Minister Hardeep Singh Puri, requesting air connectivity from Bilaspur to Delhi, Mumbai and Kolkata

Baghel requests for affordable air services

Air connectivity should be provided from Bilaspur to metro cities under Udaan 4.1 Scheme in near future

Raipur, 29 January 2021

Chief Minister Bhupesh Baghel has written letter to Union Aviation Minister Hardeep Singh Puri requesting for permission to provide air connectivity from Bilaspur, Chhattisgarh to Delhi, Mumbai and Kolkata under Regional Connectivity Scheme.
Chief Minister has requested for RCS connectivity facility from Bilaspur to metro cities under Udaan 4.1 Yojana in the near future.
Chief Minister stated in the letter that I would like to bring to your notice the issue of RCS connectivity of Bilaspur with metropolitan cities like Delhi, Mumbai and Kolkata etc. Prominence of Nyaydhani Bilaspur in Chhattisgarh including its strategically important geographic location within the state and the region has already been amply highlighted in my earlier communication with you. I would like to dwell on the most desirable support from MOCA on this subject.
Baghel further stated in the letter that Bilaspur airport has just got upgraded to 3C VFR category. State Government has been striving hard for RCS connectivity of Bilaspur to the metros both directly and in stages, through several periodic correspondences and discussions at various levels. It is strongly urged to please look into this issue and promulgate necessary rules or concessions, if need be, to permit Bilaspur – metropolitan connectivity under RCS. I believe economic growth of this entire region and low cost air travel besides convenience of masses merits such consideration by MOCA.
In the end, Chief Minister assured Union Minister that the state would do everything on its part needed to achieve this aim. He stated that the Government has so far sanctioned Rs. 45.00 crore for development of Bilaspur airport out of which 21.00 crore have already been spent. To cater for any contingencies, Bilaspur airport has the potential and scope for future development as an alternate aerodrome to Raipur airport, presently the only one of its class in this entire region. I would solicit intervention of your good offices in facilitating RCS connectivity of Bilaspur with metros in forthcoming Udan 4.1 scheme due to be implemented shortly. The state is eagerly looking forward to your urgent enabling support on the subject” stated Chief Minister in the letter to Union Minister.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखा पत्र

न्यायधानी बिलासपुर को दिल्ली, मुम्बई और कोलकत्ता महानगरों के साथ एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का किया आग्रह

एयर कनेक्टिविटी से क्षेत्र की होगी आर्थिक प्रगति: जनता को मिलेगी कम लागत वाली हवाई यात्रा की सुविधा

निकट भविष्य में लागू होने वाली उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर को महानगरों के साथ दी जानी चाहिए एयर कनेक्टिविटी

रायपुर, 29 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की दिल्ली, मुम्बई और कोलकत्ता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की अनुमति देने के संबंध में केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से निकट भविष्य में लागू होने वाली उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर की महानगरों के साथ आरसीएस कनेक्टिविटी की सुविधा देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मैं आपके ध्यान में बिलासपुर के साथ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता आदि महानगरों की आरसीएस कनेक्टिविटी के मुद्दे को प्रमुखता से लाना चाहूंगा। छत्तीसगढ़ में न्यायधानी बिलासपुर के महत्व तथा राज्य और क्षेत्र के भीतर बिलासपुर की रणनीतिक और महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थिति के कारण आपके साथ मेरे पहले के पत्राचार में भी इस विषय पर प्रकाश डाला गया है। मैं इस विषय पर नागर विमानन मंत्रालय से वांछित समर्थन चाहूंगा।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय विमानन मंत्री को लिखा है कि बिलासपुर हवाई अड्डे को हाल ही में 3 सी वीएफआर श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। राज्य सरकार आरसीएस कनेक्टिविटी के तहत बिलासपुर से दोनों महानगरों के लिए सीधी और चरणों में उड़ानों के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसके लिए समय-समय पर कई पत्राचार और विभिन्न स्तरों पर चर्चाएं की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से इस विषय में नियमों में आवश्यक प्रवर्तन और रियायत देते हुए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत बिलासपुर की महानगरों के लिए एयर कनेक्टिविटी के लिए अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मेरा मानना है कि इस पूरे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और जनता को कम लागत वाली हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से डव्ब्। द्वारा इस विषय पर उदारता से विचार करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि राज्य सरकार बिलासपुर की महानगरों से एयर कनेक्टिविटी के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगी। राज्य सरकार ने अब तक बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 45 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। जिसमें से 21 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं। किसी भी आकस्मिकता को पूरा करने के लिए, बिलासपुर हवाई अड्डे के रायपुर हवाई अड्डे के लिए एक वैकल्पिक एयरोड्रम के रूप में भविष्य में विकसित होने की काफी क्षमता और गुंजाइश है। वर्तमान में इस पूरे क्षेत्र में रायपुर हवाई अड्डा अपनी श्रेणी का एकमात्र हवाई अड्डा है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से निकट भविष्य में लागू होने वाली उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर की महानगरों के साथ आरसीएस एयर कनेक्टिविटी की सुविधा देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य उत्सुकता से इस विषय में आपके सक्षम समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508804