National New Dehli

डॉ.गोजू पाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव डा. गोजु पाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे एवं राष्ट्रीय महासचिव डा. मोहन पाटिल की सहमति से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अम्बेडकर) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. गोजु पाल को अतिशीघ्र तीन प्रांतों के चुनाव की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
बताते चलें कि, डा. गोजु पाल ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में रहते हुए अब तक मिली विभिन्न जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते रहे हैं। समय-समय पर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर वे बेबाकी के साथ अपना मंतव्य प्रकट करते रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव के लिए टीकाकरण शुरू होने से पूर्व भी उन्होंने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे। कहा था, कोरोना टीकाकरण की तैयारी देशभर में जोर-शोर से चल रही है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिए गए सुझाव में उन्होंने कहा था कोरोना का टीका सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल को लगाया जाना चाहिए, जिससे सभी विवाद एवं टीकाकरण के संबंध में पारदर्शिता आम जनता को दिखेगी। उन्होंने कहा था कि, प्रधानमंत्री श्री मोदी और उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल को सबसे पहले टीका लगाए जाने से टीकाकरण तथा कोरोना की दवाइयों पर भारत की जनता की विश्वनीयता और ज्यादा बढ़ेगी।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509132