Chhattisgarh COVID-19 Raipur CG

रायपुर शहर में 9 जन औषधि केंद्र खुले

आप के शहर रायपुर में भारत सरकार के “उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय” द्वारा जेनरिक एवं सस्ती दवाआें का विशालतम भण्डार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुल चुके है. कुछ दवाआें का साधारण बाज़ार मूल्य और जनऔषधि मूल्य आप के अवलोकनार्थ निम्न प्रकार है

1) Rosuvastatin 20 mg साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 289.00 और जनऔषधि मूल्य Rs 27.00

2) Ramipril 5 mg साधारण बाज़ार मुल्य: Rs. 78
जन औषधि मुल्य: Rs. 7.00 केवल

3) Telmisartan 20mg
साधारण बाज़ार मूल्य: Rs. 55
जनऔषधि मूल्य: Rs. 6.73 केवल

4) Calcium and calcitrol tablet साधारण बाज़ार मूल्य Rs.80.00 से 120.00 और जनऔषधि मूल्य Rs.14.00 केवल

5) Pain Killer Ointment साधारण बाज़ार मूल्य Rs.100.00, (30gm)
जन औषधि मूल्य Rs. 20.00 केवल

6) गैस एसिडिटी की Pentaperazole+Domperidone
Rabeprazole+Domperidone
Omeperazole+Domperidon
Cap. साधारण बाज़ार मुल्य Rs.120.00 से 150.00
जन औषधि मूल्य Rs.10.00 से 16.00 केवल

7) Amoxycillin+Clavulanic acid 625mg tablet साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 150.00 जन औषधि मूल्य Rs. 52.24 केवल

8) Clopidrogel 75mg साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 64.00 और जन औषधि मूल्य Rs. 12.00 केवल

9) Glimpride + Metformin (1+500) mg साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 75.00 और जन औषधि मूल्य Rs. 15.00 केवल

इनके अलावा इस केंद्र पर BP, Sugar, Heart, Allergy, Vitamin,Calcium आदि की दवाये उपलब्ध हैं.

पता- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र

रायपुर शहर में संचालित 9 जन औषधि केंद्रों की सूची

1. महावीर नगर
गुरुद्वारा काम्पलेक्स,
श्री अभिषेक चंद्राकर – 9617153901

2. फाफाडीह
लालगंगा मिडास काम्पलेक्स, शाप नं 22, ग्रांउड फ्लोर.
श्री हिमांशु पटेल – 7949999909

3. कोटा
स्टेडियम रोड, खंडेलवाल पाली क्लीनीक, मेन रोड.
श्री लीलाधर – 7509363454, 8319302011

4. खोखोपारा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र के पास,
पंकज गाॅर्डन के सामने
पुरानी बस्ती
श्री निमेष भारद्वाज – 9406001554

5. गुढ़ियारी
शहरी स्वास्थ्य केंद्र
हनुमान मंदिर के पास,
मारुति मंगलम के सामने
श्रीमती वेधा धीवर – 8817778941

6. नया रायपुर
श्री सत्य साई संजीवनी हास्पिटल परिसर
श्री हिमांशु – 9479272442

7. आंबेडकर अस्पताल (मेडिकल कालेज)
ओपीडी गेट के पास
श्री देवेंद्र – 7987186344
श्री टिकेश – 9752467699

8. चंगोराभाटा
शहरी स्वास्थ्य केंन्द्र
बिजली आफिस के सामने
श्री राजेश भारद्वाज – 8817196888

9. बुढ़ापारा
सप्रे स्कूल के सामने, रायपुर
श्री जयंत शितुत
8109050717

आपसे अनुरोध है कि ये मैसेज को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक भेजें ताकि सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभः ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे और जरूरतमंद लोगो को उचित मूल्यों पर दवा उपलब्ध हो सके.

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506122